आइए जानते है छिपकली ने दो घन्टे तक कैसे बाधित कर दी थी बिजली


चंदासी स्थित विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर के पैनल में रविवार को बाद दोपहर एक छिपकली ने विद्युत आपूर्ति में ऐसी बाधा पहुंचायी कि विभाग में हड़कंप मच गया। छिपकली को फंसकर मर जाने से दो फीडरों के करीब ढाई हजार घरों की बिजली आपूर्ति दोपहर एक बजकर 55 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट तक एक घंटे 20 मिनट ठप रही। उपकेंद्र पर मौजूद बिजलीकर्मियों ने छिपकली को निकालने के बाद पैनल की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
चंदासी उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर संख्या तीन व छह की बिजली आपूर्ति दोपहर के एक बजकर 55 मिनट पर अचानक ठप हो गई। इससे उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले तो गड़बड़ी का पता नहीं चला पर जब गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि पैनल में छिपकली के फंसने के कारण हुए शार्ट सर्किट से आपूर्ति ठप हुई है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति बंद कर मरी छिपकली को बाहर निकाला और पैनल की मरम्मत शुरू की। कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर करीब एक घंटे 20 मिनट बाद आपूर्ति बहाल की। गनीमत रही कि इस घटना से कुछ देर पहले ही बिजली कर्मियों ने चार दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार की समाप्ति कर दी थी अन्यथा मरम्मत कार्य न हो पाने के कारण लोगों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ता। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई