मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण करते हुए डीएम जौनपुर ने दिया यह शख्त निर्देश


जौनपुर।विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा टी०डी० इंटर एवं डिग्री कॉलेज में बनाए गए बूथ संख्या 403 से 408 तक का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर लोगों को गरुड़ एप के द्वारा आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए जागरूक किया जाए। 
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में 18 वर्ष के मतदाता छूटने न पाए और जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाए। 
जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि स्वैच्छिक रूप से गरुड़ ऐप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर कर सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार सहित बीएलओ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई