खेल के बाबत कोई समस्या हो तो खिलाड़ी और अधिकारी मुझसे सीधे कहे - गिरीश चन्द यादव मंत्री
जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में 28 से 31 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं प्रदेशीय महिला वॉलीबाल/खो-खो प्रतियोगिता में उ0प्र0 के समस्त मण्डलों की लगभग कुल 50 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 दिसम्बर 2022 को मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, मा0 खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार के कर-कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के साथ जौनपुर के खेल अधिकारी को यह आश्वस्त किया गया कि यदि आपको कोई भी परेशानी होती है तो मुझसे व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्या को बता सकते है जिससे समस्या का समाधान अविलम्ब कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री जी द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा खेल पुरस्कारों की धनराशि, स्पोट्स कॉलेज व हॉस्टल के खिलाड़ियों के डाइटमनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में खेल कोटा के अन्तर्गत भर्ती प्रारम्भ होने एवं उ0प्र0 में पहली स्पोट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं फादर पी0 विक्टर द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आज खेले गये हैण्डबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला मैच मीरजापुर मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसे देवीपाटन की टीम ने 3-2 से मीरजापुर को पराजित किया। दूसरा मैच सहारनपुर मण्डल और बस्ती मण्डल के मध्य हुआ जिसमें बस्ती ने 13-06 से सहारनपुर को पराजित किया। तीसरा मैच में गोरखपुर मण्डल ने 17-8 से अलीगढ़ मण्डल को पराजित किया। चौथा मैच वाराणसी मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 14-08 से विजेता हुई। पांचवा मैच अध्योध्या मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या की टीम ने कानपुर को 19-01 से पराजित किया।
वॉलीबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला मैच प्रयागराज मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सीधे सेट में वाराणसी की टीम ने प्रयागराज को पराजित किया। दूसरा मैच बस्ती मण्डल व सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती की टीम सीधे सेट में विजयी रही। तीसरा मैच आगरा मण्डल व मुरादाबादल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा की टीम सीधे सेट में मैच अपने पक्ष में किया। चौथा मैच लखनऊ मण्डल व अयोध्या मण्डल के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ की टीम ने सीधे सेट में अयोध्या की टीम को पराजित किया।
खो-खो मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला मैच लखनऊ मण्डल व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ विजेता रही, दूसरा मैच प्रयागराज व झांसी के मध्य हुआ जिसमें प्रयागराज विजेता हुई, तीसरा मैच वाराणसी व बस्ती के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी विजेता हुई।
Comments
Post a Comment