पीयू में एनएसएस के समन्वयक बने डॉ. राज बहादुर यादव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव बने हैं। उन्होंने कुलसचिव की ओर से पत्र जारी होते ही सोमवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 5 साल बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के लिए साक्षात्कार का आयोजन विगत 9 दिसंबर को हुआ था ,जिसमें 4 असिस्टेंट प्रोफेसर ने हिस्सा लिया था और साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को लिफाफा खोला गया। उसमें सहकारी पीजी कॉलेज में मिहरावा के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात डॉ राज बहादुर यादव का चयन किया गया । सोमवार को डॉक्टर राजबहादुर यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना भवन कार्यालय में उन्हें निवर्तमान समन्यवक ने कार्यभार ग्रहण कराया ।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, महामंत्री डॉ राहुल सिंह, प्राचार्य डॉ ज्योतिष प्रकाश यादव,, डॉ लक्ष्मण सिंह,डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ राघवेंद्र प्रजापति,डॉ अरविंद कुमार यादव ,डॉ अवधेश कुमार मौर्य , सफीक अहमद, महामंत्री कर्मचारी संघ रमेश यादव,कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव, मुन्ना रावत, संतोष कुमार,सुमित सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment