पूर्व विधायक विजय मिश्र पर फिर सरकार का कहर, बहू का बंगला हुआ सील


पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को सीज कर द‍िया गया है। भदोही पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की।
भदोही पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया क‍ि हमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को सीज करने का आदेश दिया गया है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। सदर तहसील लखनऊ की नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया क‍ि गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है।
विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा ने कहा क‍ि तीन दिन पहले हमें बंगला खाली करने की सूचना मिली थी, हमने 24 घंटे का समय मांगा था और उन्होंने दे दिया था, इसलिए हम मकान खाली कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,