आइए जानते है लगभग डेढ़ घन्टे तक क्यों बाधित रहा रेलमार्ग


जौनपुर। जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड तथा बदलापुर-प्रयागराज राज मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग 23 सी पर आज बृहस्पतिवार की सुबह रेल पटरी चटकने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही। इस वजह से सड़क यातायात भी बंद रहा। इससे प्रयागराज- बदलापुर मार्ग पर जाम लगा रहा।
सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही लांग हाल मालगाड़ी जैसे ही क्रासिंग पर 5.40 बजे सुबह पहुंची तभी मेठ रामसरन ने ट्रेन से लटकता एक हैंगिंग पार्ट देखा। तत्काल लाल झंडी दिखाकर उसने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही कर्मियों ने देखा पटरी भी चटकी थी। आनन-फानन में रेलकर्मियों ने हैंगिंग पार्ट व पटरी को ठीक किया। तब डेढ़ घंटे बाद  7.07 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। इस दौरान बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर सड़क यातायात बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोग अपने गंतव्य को जाने के लिए परेशान दिखे। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि रेल पटरी चटकने तथा मालगाड़ी में हैंगिंग पार्ट लटकने से ट्रेन खड़ी थी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर