पशुओं के टीकाकरण हेतु सचल वाहन को हरी झन्डी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
जौनपुर। जनपद में खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान द्वितीय चरण 26 दिसंबर 22 से 08 फरवरी 2023 तक चलाया जाना है जिसके संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से बहुउद्देशीय सचल वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि वाहनों के द्वारा घर घर जाकर पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि टीकाकरण कार्य में सहयोग करें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 परमहंस राय के द्वारा बताया गया कि जनपद में 953200 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं जोकि जनपद के सभी पशु चिकित्सालय को उपलब्ध करा दिया गया है।इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment