तीन नए पुलिस कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्त तैनाती
यूपी में 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के साथ नवगठित पुलिस कमिश्नरेट आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती के बाद अन्य पदों पर भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजीपी मुख्यालय ने तीनों कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्तों को तैनाती दी है।
जल्द ही तीनों नवगठित कमिश्नरेट में अन्य अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।
आइपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी नामों पर मंथन चल रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि तेजतर्रार व अनुभवी पुलिस उपाधीक्षकों को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।
नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती
अभिषेक श्रीवास्तव - फीरोजाबाद - पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद।
श्वेताभ पांडेय - अलीगढ़ पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज।
आनन्द कुमार पांडेय - बांदा पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
भाष्कर वर्मा - चित्रकूट पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद।
डा.जंग बहादुर यादव - बहराइच पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज।
पीयूष कान्त राय कुशीनगर पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
योगेन्द्र कुमार बाराबंकी पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज।
चार और पीपीएस अधिकारियों का तबादला
नवगठित तीन पुलिस कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्तों की तैनाती के साथ ही पीपीएस संवर्ग के चार और अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें तीन अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व एक पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शामिल हैं।
नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती
पूणेन्द्र सिंह - एएसपी, बाराबंकी - एएसपी, पावर कारपोरेशन।
आशुतोष मिश्रा - सहायक सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ - एएसपी, बाराबंकी।
अरुण कुमार दीक्षित - एएसपी यातायात, प्रयागराज - एएसपी डीजीपी मुख्यालय।
इनाम वारिस - पुलिस उपाधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय - पुलिस उपाधीक्षक, विशेष जांच प्रकोष्ठ।
Comments
Post a Comment