जीएसटी के खिलाफ व्यापार मंडल का 16 दिसम्बर को जौनपुर बन्द का आह्वान


जौनपुर। जीएसटी छापेमारी के विरोध में 16 दिसंबर को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। यह निर्णय अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने लिया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने  इसपर विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि सर्वे छापे की आड़ में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जनपद के व्यापारियों का दोहन कर रहे हैं। जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विभागीय अधिकारी सोची-समझी रणनीति के तहत भय का माहौल बना रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था को चलाने वाला व्यापारी आज सर्वे छापे के डर से अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर भटक रहा है। जिससे पूरे व्यापार जगत में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यह सब व्यापारियों में जीएसटी के प्रति अज्ञानता को लेकर है, जिसका नाजायज लाभ विभाग के अधिकारी उठा रहे हैं। व्यापार मंडल इस पूरे प्रकरण पर अपना विरोध दर्ज कर रहा है। साथ ही मांग करता है कि जीएसटी विभाग सर्वे छापे तत्काल बंद करे। व्यापारी व जीएसटी विभाग तथा जिला प्रशासन बैठक कर समस्या का तत्काल निस्तारण करें। प्रदेश सरकार द्वारा 72 घंटै के लिए छापेमारी पर लगायी रोक को नाकाफी बताते हुए जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई कहा कि सरकार की पहल नाकाफी है। जीएसटी विभाग द्वारा प्रतिदिन हो रहे सर्वे छापे के विरोध में व्यापार मण्डल 16 दिसंबर को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व जिले के समस्त बाजार बंद कर सरकार की इस तानाशाही का विरोध करेगा। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, गंगेश निगम, अमरनाथ मोदनवाल, विनोद साहू, इरफान मंसूरी, नितेश साहू आदि व्यापारी नेता व व्यापारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार