शाहगंज मऊ रेल खन्ड के दोहरीकरण के चलते 10 जनवरी तक इन ट्रेनो का रूट रहेगा डायवर्ट
जौनपुर। शाहगंज-मऊ रेल खंड के बीच चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण काम के चलते दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड स्टेशन से यदि किसी को यात्रा करनी है तो ट्रेनों की स्थिति जरूर पता कर लें। फरिहा-सठियांव के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने आजमगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाने का आदेश जारी किया है। बलिया-शाहगंज पैसेंजर 7 जनवरी से 10 जनवरी तक, बलिया-शाहगंज पैसेंजर 8 जनवरी से 10 जनवरी तक, शाहगंज पैसेंजर 9 और 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 7 जनवरी तक जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर चलेगी। इसी तरह लोकमान्य से छपरा तक चलने वाली गोदान एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को, लोक मान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 6, 8 और 9 जनवरी को जौनपुर-औडिहार-मऊ होकर जायेगी। इसी तरह गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 1 जनवरी से 10 जनवरी तक, छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 9 जनवरी को मऊ, औड़िहार, जौनपुर होकर जायेगी। वहीं दरभंगा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 31 दिसंबर को मऊ, औडिहार, शाहगंज होकर जाएगी। गरीब नवाज एक्सप्रेस 2, 3,5 और 9 जनवरी को शाहगंज, जौनपुर, औडिहार मऊ होकर जायेगी। ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस का 10 जनवरी तक मऊ-औडिहार होकर आवागमन होगा। साप्ताहिक आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 2 जनवरी को मऊ जक्शन तक ही आयेगी और 3 जनवरी को कोलकाता के लिए मऊ जंक्शन से बनकर रवाना होगी। खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण व रूट डायवर्जन की सूचना यात्रियों को उपलब्ध करा दी गई है।
Comments
Post a Comment