ज़ेब्रा के सामूहिक विवाह में सहभागिता करने हेतु लायन्स क्लब की अपील
संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहाँ कि सामूहिक विवाह ज़ेब्रा संस्था द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच व बेहतरीन कदम हैं सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। ये संस्था विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाती है। इसलिए ऐसे आयोजनों में सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है, इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी जरूरतमंद व कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन व हास का पात्र न महसूस करे।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, सचिव राजीव श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, डा वी एस उपाध्याय, डा एन के सिंहा, डा अजीत कपूर, डा संदीप मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शत्रुघन मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, गोपीचंद साहू, महेन्द्रनाथ सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, अजय आनन्द, अमित पाण्डेय ज़ीहशम मुफ्ती, संजय श्रीवास्तव, नीरज शाह आदि ने लोगों से अपील किया कि इच्छुक जोड़ों को इस सामूहिक विवाह में सहभागिता करने हेतु प्रेरित व जागरूक करें।
Comments
Post a Comment