विश्व में सर्वोत्तम है भारतीय संविधान: प्रो. रमेश चंद्र सिंह


जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व में सर्वोत्तम है।इस संविधान ने 26 जनवरी 1950 से अद्यतन देश को एकता एवं अखंडता में बांधे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने भारत के संविधान के विकास की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया और कहां कि भारतीय संविधान में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के मूल्य 'वसुधैव कुटुंबकम' एवं 'आत्मवत सर्वभूतेषु' सन्निहित हैं। यह विश्व का अनोखा संविधान है। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने बताया कि भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता ,भातृत्व जैसे मूल्य समाहित हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संविधान की उद्देशिका की शपथ डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने दिलाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र सिंह, असि. प्रोफेसर हिंदी ने किया।
इस अवसर पर डॉ अविनाश वर्मा, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ इंद्र बहादुर सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह अखिलेश सिंह गंगा प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,