पीयू एनएसएस स्वयं सेवको को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने बिलासपुर,छत्तीसगढ़ के लिए किया रवाना
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के आधा दर्जन स्वयंसेवकों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हरी झण्डी दिखाकर 12 नवम्बर से 21 नवम्बर 2022 तक गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित दस दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2022 में प्रतिभाग करने हेतु रवाना किया।
अपने संबोधन में कुलपति ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर अच्छे प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की उम्मीद व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने सभी चयनित स्वयंसेवकों का परिचय कुलपति से कराया।
इस अवसर चयनित स्वयंसेवक/स्वयंसेविका आंचल मौर्या, लक्ष्मी गुप्ता, दीक्षा मिश्रा, विशाल यादव, मनीष पांडेय,सचिन सिंह तथा टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोमारू राम,जगत नारायन सिंह,सहायक कुलसचिव बबिता सिंह,डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ अवधेश कुमार मौर्य,सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment