पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे


जौनपुर। जिला चिकित्सालय से पुलिस को झांसा देकर फरार हुआ बलात्कार व अन्य धाराओं के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे बदलापुर थाने का कांस्टेबल देवेश कुमार यादव होमगार्ड दशरथ राम को साथ में लेकर बलात्कार मारपीट व अन्य धाराओं के आरोपी सुरेश उर्फ शुभम खरवार को डॉक्टरी कराने के लिए जिला अस्पताल लाया था। जहां से सुरेश खरवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में बदलापुर थाने के तैनात कांस्टेबल दिवेश कुमार यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर फरार आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया। एफ आई आर दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक को देर रात सूचना मिली की पुलिस को झांसा देकर फरार होने वाला आरोपी सुरेश उर्फ शुभम भंडारी स्टेशन पर मौजूद है जो कहीं बाहर भागने के फिराक में है। मुखबिर की बात का विश्वास करके पुलिस टीम ने स्टेशन के इर्द-गिर्द तलाश करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस को झांसा देकर फरार होने वाले आरोपी के खिलाफ सिंगरामऊ थाने में मुकदमा दर्ज था जिसे बदलापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ धारा 323 504 506 354 376 समेत कई धाराओं में मामला सिंगरामऊ थाने में दर्ज बताया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,