जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारी बैठक सम्पन्न

नगर निकाय अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही सभी तैयारी कर लें प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी - जिला निर्वाचन अधिकारी

जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 की तैयारी हेतु नियुक्त समस्त निर्वाचन अधिकारियों /सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा शीघ्र ही निर्गत किये जाने की सम्भावना है। अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों की तैयारी पहले से ही कर ली जाए, ताकि नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण, निविघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
 नामांकन स्थल नगर पालिका परिषद जौनपुर, नगर पंचायत जफराबाद, कजगांव एवं गौराबादशाहपुर का नामांकन जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर तथा शेष निकायों का नामांकन संबंधित तहसील मुख्यालय पर होगा।
 उन्होने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के पश्चात ही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री का कार्य तथा उन्हें प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
जिले में सकुशल, शान्तिपूर्ण, व्यवस्थित ढंग से एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों, मतदान कार्मिकों की आवश्यकता एवं उसके सापेक्ष तैनाती, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को गन्तव्य तक ले जाने वा लाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, उपलब्धता, वाहनों का प्रबंध, जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.) राम अक्षयबर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज