उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।
जारी की गई तबादला सूची के अनुसार, एस राजलिंगम वाराणसी के डीएम बनाए गए है, मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है, दीपा रंजन डीएम बांदा बनीं है, जबकि अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है, वहीं रमेश रंजन को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है, अर्चना वर्मा को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है।
प्रयागराज / सर्वोदय नगर भारद्वाज पुरम अल्लापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय के सरस्वती सभागार में शनिवार को प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथ शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि ईo देवदत्त त्रिपाठी इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज, अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक अनिल बाबू जायसवाल रहे। अन्य गणमान्य विभूति यों में ज्वाला देवी गंगा पुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, सतीश गुप्ता भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुए अथिति महानुभावों परिचय एवं सम्मान कराते हुए विद्यालय के भैया बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी महानुभावों ने मिलकर मेधावी भैया बहिनों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना ...
जौनपुर -- जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में तीन प्रमुख सड़क मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1.61 अरब रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयासों से इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जौनपुर दौरे के दौरान घोषित हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास (13 किमी) तक 4 लेन सड़क** के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1,39,03,99,000 (1.39 अरब रुपये)की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि से ₹34.34 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। इसके अलावा मल्हनी-खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 235 तक (4.7 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु ₹13.60 करोड़ की स्वीकृति मिली है। वहीं, मल्हनी-खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 236 तक (3.4 किमी) सड़क के लिए ₹8.73 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। राज्यमंत्री गि...
जौनपुर।जिला अस्पताल में कार्यरत 56 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने के बाद गहरा असंतोष व्याप्त है। यह निष्कासन प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। बावजूद इसके, अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया, जिससे उनमें आक्रोश फैल गया है। बेदखल किए गए कर्मचारियों ने प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब अचानक उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बावजूद यह कार्रवाई उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने जैसी है। नौकरी से हटाए गए सुरक्षा कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें जल्द बहाल नहीं किया गया, तो वे जिला अस्पताल परिसर में सामूहिक आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। इस चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशास...
Comments
Post a Comment