चलती कार शास्त्री पुल पर अचानक बनी आग का गोला, मचा हडकंप


जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नये पुल (शास्त्रीब्रिज) पर आज सायं सात बजे के आसपास एक स्वीप्ट डिजायर कार में चलते चलते अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गयी थी आग कैसे लगी यह स्पष्ट तो नहीं हो सका इस आगजनी की घटना में कोई जन हांनि नहीं हुई है।
मिली खबर के अनुसार कार आजमगढ़ की ओर से जेसीज की तरफ जा रही थी पुल पार कर जैसे ही आगे सौ मीटर बढ़ी कि कार के इंजन से धूआं निकलने लगा कार सवार गाड़ी खड़ी कर जैसे ही बाहर निकले कार धू धू कर जलने लगी। कार को आग का गोला बनते देख हडकंप मच गया। सूचना पर जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आयी कार जल कर राख बन गयी थी।
घटना के समय लोग आग बुझाने का प्रयास तो किये लेकिन आग की लपटो के आगे बेबस नजर आए। आग लगने का कारण क्या था इसको लेकर केवल कयास लगाए जा रहे है कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील