जब बदलापुर महोत्सव में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं बनाया कुल्हण दिया यह संदेश


जौनपुर। दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक एवं चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा पौध रोपड़ किया गया और उप मुख्यमंत्री  द्वारा उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, कृषि, लघु सिंचाई, आपूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, प्रोबेशन, श्रम, पशुपालन, बाल विकास, स्वतः रोजगार, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य, पंचायती राज, नगर पंचायत बदलापुर, जल निगम, आवास, मनरेगा, बैंक, कौशल विकास, कन्ट्रोल रुम, रजिस्ट्री विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का फीता काटा और अवलोकन किया तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाल में उप मुख्यमंत्री जी द्वारा मिट्टी का कुल्हण स्वयं बनाकर देखा।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं स्वास्थ राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह द्वारा सरकारी योजनाओं स्वास्थ, ग्राम्य विकास, दिव्यांग कल्याण, सेवायोजन और कौशल विकास के लगभग 35 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, आवास की चाभी, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल और नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलापुर महोत्सव प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, जिसके द्वारा सांस्कृतिक धरोहर विरासत को सहेजने व आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में सामूहिक विवाह कराये गए विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई जिसके लिए प्रशासन  बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों योजनाओं का लाभ स्टाल के माध्यम से लोगों को दिया गया। विधानसभा बदलापुर का चतुर्मुखी विकास हो इसके लिए सभी लोग दृढ़ संकल्पित है। उपमुख्यमंत्री के द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी एवं कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा विधानसभा बदलापुर के पीसीएस परीक्षा के पास हुए छात्रों को सम्मानित किया गया।
बदलापुर महोत्सव में 02 नवम्बर को खाद्य एवं रसद विभाग के स्टॉल पर 122 आवेदन राशन कार्ड के तथा 05 आवेदन उज्जवला योजना के प्राप्त किए गये और अन्य सभी विभागो में  भी लाभर्थियो का  रजिस्ट्रेशन किया गया।उप मुख्यमंत्री के द्वारा सीएचसी सिंगरामऊ एवं महाराजगंज के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?