चालक को बन्धक बनाकर प्रबंधक का अपहरण पुलिस छानबीन में जुटी


जौनपुर। थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबिरु में शनिवार को करीब 15 असलहाधारियों ने चालक को बंधक बनाकर एक महाविद्यालय के प्रबंधक का अपहरण कर लिया। इससे हड़कंप मच गया। शाम तक पता न चलने पर प्रबंधक के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
आरपीएस संस्थान के प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव उर्फ विक्की शनिवार को सरायबीरू स्थित अपने आवास पर थे। शनिवार को करीब सवा तीन बजे वह ड्राइवर को फोन कर महाविद्यालय चलने के लिए कहे। ड्राइवर आशीष कुमार यादव उर्फ मुलायम जैसे ही उनके आवास पर पहुंचा। उसी समय असलहाधारियों ने चालक को पकड़कर जबरदस्ती अपने वाहन में बैठा लिया। उसी समय प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव अपने आवास से बाहर निकले तो असलहाधारियों ने असलहा दिखाते हुए उनको भी अपने वाहन में बैठा लिया। उनके वाहन को साथ लेकर चलते बने। यह देख आसपास के लोगों में हलचल मच गयी। सभी लोग अपने अपने स्तर से पता लगाने लगे कि आखिर में वह कौन थे जो प्रबंधक को अपने साथ ले गए। थोड़ी देर के बाद प्रबंधक और उनके वाहन चालक दोनों का मोबाइल बंद बताने लगाया। परिजनों ने संभावित जगहों पर पता किया, शाम तक जब पता नहीं चला तो शाम सात बजे कोतवाली में पहुंचकर अपहरण की सूचना दी। प्रबंधक के पिता रामापति यादव ने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर पड़ी है जांच की जा रही है। प्रबंधक की बरामदगी के बाद घटना की पूरी कहांनी का खुलासा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके