देश की एकता और अखण्डता को मजबूत रखना और क्षेत्र के विकास के लिए जाने जाते थे स्व०रामलगन सिंह - दिनेश दण्डन
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आज़ाद भारत के प्रथम नगर पालिका चेयरमैन एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व०रामलगन सिंह के 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सदल्लीपुर वृद्धाश्रम में आयोजित संगोष्ठी शॉल एवं खाद्य वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन, दिनेश टण्डन ने कहा कि स्व०रामलगन सिंह ने हमेशा देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का काम किया। जरूरत मंद लोगों के लिए हमेशा क्षेत्र में खड़े रहे। कार्यक्रम में बृद्ध पुरुष एवं महिलाओ को शाल,चवनप्राश दिया गया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि स्व० रामलगन सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जब अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोग खड़े होंने की सोचते नही थे तब बाबू जी उनको नाको चने चबवाने का काम किया और अंग्रेजों के खिलाफ मजबूत आवाज़ बन कर उभरे ।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा स्व रामलगन सिंह ने न जाती देखी, न धर्म देखी, न मजहब इन सब से उपर उठ कर क्षेत्र के नौजवानों को किस तरह से रोजगार दिया जाए उस पर अथक प्रयास किया जिसका नतीजा है आज भी सैकड़ों गाँव मे उनके द्वारा दिये गए रोजगार के बारे में लोग चर्चा करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह कामरेड, धन्यबाद श्याम बहदुर सिंह एवं संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कफील अहमद, वीरेंद्र सिंह, के. एन सिंह,पूनम मौर्या, राकेश उपाध्याय, जय प्रकाश साथी, धनंजय सिंह, मनोज सिंह वत्स, ताहिर शेख, पंकज सोनकर,सत्यवीर सिंह, रवि सिंह, संदीप पाण्डेय, मुफ़्ती मेहंदी, नेसार इलाही, शशांक राय, अमन सिन्हा, सप्पू सिंह, मुकेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment