सीएम ने 10 नोडल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा, दो सफाई कर्मी का रोका वेतन,जानें क्या है आरोप
जौनपुर। नगर में बढ़ रहे संक्रामक रोग डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने 10 नोडल अधिकारियों से जहां स्पष्टीकरण मांगा हैं वहीं दो सफाई कर्मियों का वेतन रोका है। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह की तरफ से नोडल अधिकारियों को भेजे स्पष्टीकरण पत्र में कहा गया कि वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप चरम पर है, आपकी ड्यूटी जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के रूप में लगाई है। फिर भी आप क्षेत्र में भ्रमणशील नहीं है। उनकी तरफ से क्षेत्र में कोई पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। समय पर स्पष्टीकरण न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता एनएच पन्नालाल, सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार, शारदा सहायक खंड-36 अधिशासी अभियंता विशंभर प्रसाद, जल निगम रख-रखाव अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता लघुडाल नहर राजकुमार पांडेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या, पीडब्ल्यूडी सीडी-2 राजेश राव, उप निदेशक कृषि प्रसार जय प्रकाश, नलकूप खंड अधिशासी अभियंता अविनाश सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार ओमप्रकाश यादव को स्पष्टीकरण मांगा गया है। दो सफाई कर्मी इंतेजार, शहजादे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन रोका गया है।
जिलाधिकारी की तरफ से डेंगू से बचाव के लिए वार्ड के हिसाब नोडल अधिकारियों व सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है। इसमें लापरवाही बरतने पर कुल 10 नोडल अधिकारियों से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है। वहीं दो सफाईकर्मियों का वेतन रोका गया है। सुधार न होने पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
It’s typically a match deposit bonus, and the reason it’s different from a “traditional” welcome bonus is that 카지노사이트 you must make a cryptocurrency deposit so as to to} claim it. Please remember to examine your local laws, 7Bit Casino does not permit for US gamers. This deposit bonus is eligible on slot games, keno games, scratch playing cards, and board games but find a way to|you possibly can} solely use the free spins on Paddy’s Lucky Forest. No a part of} the bonus can be used on desk games like blackjack, roulette, and poker. After doing all the steps above, you will note a popup box with all the present bonus offers.
ReplyDelete