परिवार की डांट से नाराज युवती फांसी पर झूली घर में कोहराम


जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद गांव में एक युवती परिजनों की डांट से नाराज होकर दुपट्टे के सहारे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी 18 वर्षीय रंजना पुत्री बसंत लाल शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के अंदर सोने चली गयी। शनिवार की सुबह जब परिजन जगाने गये तो देखा कि कमरे में पंखे के सहारे युवती फांसी के फंदे पर लटक रही थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों के अनुसार युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर