बदलापुर महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिये गये यह निर्देश


जौनपुर। जनपद में बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज में 01 एवं 02 नवंबर 22 को होने वाले बदलापुर महोत्सव में सभी सरकारी विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण कराए जाने हेतु विकास भवन के सभा कक्ष में बैठक कर निर्देशित किया गया है। महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस मुद्दे को लेकर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के द्वारा विकास भवन के सभागार में महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।महोत्सव में 251कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया है एवं देश के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, पी0डी0 जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,