पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर पीयू में हुई शोकसभा


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर  शोक सभा आयोजित की गई। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने भारतीय राजनीति को न सिर्फ नई दिशा दी बल्कि सामाजिक परिवर्तन की इबारत भी लिखी। उन्होंने महिलाओं को सियासत में भागीदारी दिलाने के लिए निरंतर आवाज बुलंद की। 
विश्वविद्यालय  में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, सहायक कुलसचिव  अमृतलाल, दीपक कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ. आलोक दास, डॉ. सुशील कुमार, डा. धीरेन्द्र  चौधरी, रामसमुझ, अनिल श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील