छठ पूजा के लिए डीएम ने विशेष सचिव के साथ किया घाटो का निरीक्षण


जौनपुर। विशेष सचिव, नगर विकास अनिल कुमार शर्मा एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सद्भावना पुल स्थित विसर्जन घाट का निरीक्षण कर छठ पूजा के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।
विशेष सचिव ने निरीक्षण में पाया कि शासन के द्वारा तय की गई गाइडलाइंस के हिसाब से तैयारी की गई है, उन्होंने अवशेष तैयारियों को भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी छठ पूजा स्थलों पर बृहद साफ-सफाई की जा रही है, बहुत ही भव्य तरीके से छठ पूजा संपन्न कराई जाएगी। पुलिस की तरफ से समुचित व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। घाट पर गोताखोर एवं नाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार