जनपद जौनपुर की आवाम को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का दीपोत्सव की बधाई
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आगामी पर्व की बधाई देते हुए जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में कुम्हारी कला कार्य एवं इसके छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के लिए यह आवश्यक है कि आमजन द्वारा दीपावली पर्व पर रोशनी हेतु मिट्टी के दीपों का प्रयोग किया जाय, जिससे मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिले और वे लाभान्वित हो सके साथ ही साथ वातावरण के प्रदूषण को कम किया जा सके।
उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें कि दीपावली के पर्व पर अधिक से अधिक मिट्टी से बने दीपो का प्रयोग करें और स्वदेशी को बढ़ावा देने में भागीदारी सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment