जांच में सात मरीज डेंगू पीड़ित मिले उपचार जारी,मचा हडकंप
जौनपुर।बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को बुखार से पीड़ित 71 लोगों की जांच में सात नए डेंगू के मरीज पाए गए। नए मरीजों में एक नगर क्षेत्र का और छह लोग ग्रामीण इलाकों के हैं। जांच के बाद मिले मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।
चिकित्साधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि नगर में मात्र एक मरीज मिला है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में छह मरीज पाए गए हैं। जिनमें ग्राम बटाऊबीर की सुमित्रा, ढकवा के अनिल जायसवाल, औंका के नमन मिश्रा, तेजी बाजार के विशाल, मुरादपुर की इंदू, सचिन कुमार, सरोखनपुर कस्बा निवासी कौशिक डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं।
नगर क्षेत्र में मरीजों की संख्या भले ही घट गई है, लेकिन अभी भी लोगों में डेंगू को लेकर खौफ बना हुआ है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों में कमी आ रही है। लोग सावधानी बरतेंगे तो नगर क्षेत्र में डेंगू के मामले पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। मलेरिया अधिकारी की टीम व नगर पंचायत की टीम डोर टू डोर एंटी लार्वा के छिड़काव फागिंग, साफ-सफाई निरंतर करा रही है। नगर पंचायत की ओर से भी लगातार सफाई और दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment