इग्नू में प्रवेश की तिथि बढ़ी,जानें नयी अन्तिम तिथि क्या तय हुई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की इग्नू द्वारा जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि को 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है । अध्ययन केंद्र पर स्नातकोत्तर , स्नातक ,डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। यूजीसी के नियमानुसार अब एक साथ दो पाठ्यक्रम में भी अध्ययन किया जा सकता है । इस अवसर का लाभ सभी युवाओं को उठाना चाहिए जिससे उनके ज्ञान और योग्यता में वृद्धि हो सके। स्नातक स्तर पर कई विषयों में ऑनर्स पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं। अध्ययन केंद्र पर संचालित कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम जैसे ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ,अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ,पत्रकारिता में डिप्लोमा ,मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र ,व्यवसाय कौशल में प्रमाण पत्र ,आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर डिप्लोमा,एम ए (हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र,समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र आदि) में छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि देखी जा रही है। डॉ सिंह ने बताया की प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगी । कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इग्नू द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है ।प्रवेश के साथ ही शिक्षार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाता है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं जहां पर उन्हें पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?