स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा का निधन, इलाके में शोक संवेदनायें शुरू


जौनपुर। तहसील शाहगंज स्थित पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सरजू प्रसाद तिवारी की पत्नी 95 वर्षीया माहेश्वरी देवी गोलोक वासी होने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोकसभा के आयोजन के क्रम में पत्रकार डाॅ. प्रदीप दूबे की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही उपस्थित लोगों ने माहेश्वरी देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्व. माहेश्वरी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है। शोकसभा में डाॅ. प्रदीप दूबे ने कहा कि माहेश्वरी देवी स्वभाव से उदार हृदया, मातृ वत्सलता एवं दया की प्रतिमूर्ति थीं। शोकसभा में प्रेमनाथ शुक्ल, आनन्द यादव, डाॅ. सर्वेश मिश्र, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज