भदोही की घटना के बाद सरकार हुई शख्त सुरक्षा के इन मानको को पूरा कराने को दिया निर्देश
जनपद भदोही में दुर्गा पूजनोत्सव के समय बीती रात पूजा पंडाल में आगजनी की घटना के बाद प्रदेश की सरकार इसे लेकर शख्त हो गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा सहित सभी धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है।
जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं और दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
यहां बता दे कि जनपद जौनपुर में यदि गहनता से छानबीन की जाये तो जनपद में एक भी पूजा पंडाल सुरक्षा के मानको को पूरा करता नहीं मिल सकेगा।
Comments
Post a Comment