बेसिक शिक्षा विभाग में जनपदीय स्थानांतरण को लेकर सरकार ने जारी की यह गाइड लाइन


उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल के शिक्षा के स्तर को ऊपर लाने के क्रम में लगातार बड़े प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला करने का फैसला किया है।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब जल्दी ही अंतर जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन की तारीख की भी घोषणा भी की जाएगी।
प्रदेश में तय मानक के अनुसार शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 77 प्रतिशत और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 40 प्रतिशत ही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में यह अनुपात अच्छा है ऐसे में जरूरत के अनुसार शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाएगा। महिलाओं, दिव्यांगों और गंभीर रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एनआइसी की मदद से जल्द पोर्टल शुरू किया जाएगा और शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा।  

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |