बीपीएड की शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 अक्टूबर को


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीपीएड महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022 -24 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं काउंसलिंग 12 अक्टूबर को एकलव्य स्टेडियम में पूर्वान्ह 11:00 बजे संपन्न कराई जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से प्रथम दक्षता परीक्षा एवं काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो सके थे, ऐसे व्यक्ति 12 अक्टूबर को आयोजित द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा/ काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति सारे दक्षता परीक्षा पत्र 8 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।
सहायक कुलसचिव प्रवेश सेल ने कहा कि अब तक किसी अपरिहार्य कारणों से जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हैं। ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार 12 अक्टूबर को ₹1000 शुल्क जमा कर आफलाइन आवेदन कर शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत उक्त तिथि को ही काउंसलिंग आयोजित होगी। अभ्यर्थी को काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए काउंसलिंग शुल्क के रूप में ₹500 नगद जमा करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार