गणतंत्र दिवस परेड के लिए पीयू के 06 स्वयं सेवक हुए चयनित

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2022 हेतु चयन शिविर में शुक्रवार को सम्बद्ध जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों से आए स्वयंसेवकों में से 06 स्वयंसेविकों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयनित स्वयंसेविका आंचल मौर्या-मोहम्मद हसन पी.जी.कालेज, लक्ष्मी गुप्ता- आरएसकेडी पी.जी.कालेज,दीक्षा मिश्रा-बयालसी पीजी कालेज जौनपुर तथा स्वयंसेवक सचिन सिंह-हिन्दू पीजी कालेज जमानिया,गाजीपुर, मनीष पांडेय-आरएसकेडी पीजी कालेज,विशाल यादव -रज्जू भइया संस्थान विश्वविद्यालय परिसर,जौनपुर हैं। साथ ही साथ प्रतीक्षा सूची में स्वयंसेवक/स्वयंसेविका आँचल शुक्ला, राहत परवीन,जयवीर वर्मा,तथा सचिन विश्वकर्मा का चयन किया गया है।
चयनित स्वयंसेवक राज्य स्तरीय दस दिवसीय चयन शिविर 12 नवम्बर 2022 से 21 नवम्बर 2022 तक गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय विलासपुर,छत्तीसगढ़ में शामिल होगे।इस शिविर से चयनित स्वयंसेवक 26 जनवरी 2023 को गणतन्त्र दिवस परेड,नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगें।
पूरी चयन प्रक्रिया समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना,तिलकधारी पीजी कालेज के संगीत विभाग के असिस्टेण्ट प्रो.नरेन्द्र देव पाठक, एनसीसी यूपी 05 बटालियन के सूबेदार तरसीम कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुई।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार