जौनपुर से नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर हुए स्थानान्तरित, देवेन्द्र सिंह बने नये सिटी मजिस्ट्रेट देंखे सूची
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आज किये गये 06 पीसीएस अधिकारियों के तबादले में जौनपुर जनपद भी प्रभावित रहा है। जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी अभी चन्द माह पूर्व कार्यभार ग्रहण किये थे कि अब एडीएम बना कर एटा भेज दिया गया है। जबकि अभी हाल ही में एसडीएम सदर बनी ज्योति सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बनाकर मुरादाबाद भेज दिया गया। अब जौनपुर में बतौर नगर मजिस्ट्रेट बनाकर देवेन्द्र सिंह एसडीएम बिजनौर को भेजा गया है।
Comments
Post a Comment