ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर । उ०प्र०ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज सोमवार को जिले के सभी ग्राम रोजगार सेवकों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से 04 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवको के सम्बंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराए जाए ,ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ साथ अन्य रिक्त ग्राम पंचायतों के कार्य लिए जाए,कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित कराया जाए, राज्य वित्त ,केंद्रीय वित्त एवं अन्य निधियो में श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा से कराए जाय, ई०पी०एफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यू०ए०एन०खाते में भेजी जाए।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने बताया कि अभी इन्ही मांगो के लेकर 2 सितम्बर को जिले के सभी विकास खण्डों से खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजा गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गण दिलीप कुमार आर्य, रामशंकर अभय सिंह, कमलेश यादव,आशीष कुमार,दिनेश कुमार राज, गीता कन्नौजिया, बसन्त मौर्य ,दुर्गावती देवी, मन्जू देवी ,कुसुमलता लक्ष्मी देवी उर्मिला यादव संगीता देवी अशोक यादव, रामजी यादव आदि सहित सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment