मतदेय स्थल सम्भाजन को लेकर एडीएम वित्त ने राजनैतिक दलो के साथ बैठक कर मांगा सुझाव

 

जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या कुल 3495 है। 364 बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत पूर्व में मतदान स्थलों की संख्या 402 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 345 है। इसी प्रकार 365 शाहगंज विधानसभा में पूर्व मतदेय स्थल 444 थे संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 385 है। 366 जौनपुर विधानसभा में पूर्व मध्य स्थलों की संख्या 483 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 421 है। 367 मल्हनी में मतदेय स्थलों की संख्या 428 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 387 है। 368 मुंगराबादशाहपुर में पूर्व मतदेय स्थलों की संख्या 444 थी, संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 398 हैं। 369 मछलीशहर (अ.जा.) में पूर्व मतदेय स्थलों की संख्या 451 थी, संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 402 है। 370- मड़ियाहूं में पूर्व में मतदेय स्थलों की संख्या 381 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या  343 हैं। 371 जफराबाद में पूर्व में मतदेय स्थलों  संख्या  427 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 389 है। 372 केराकत (अ.जा.) में पूर्व मध्य स्थलों की संख्या 488 थी संभाजनोपरांत मतदेय स्थलों की संख्या 425 है।
अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कहा कि इस सम्भाजन में अगर किसी प्रकार से आप लोगों के सुझाव हो तो उपलब्ध कराएं ताकि निस्तारित करके समय से चुनाव आयोग को प्रेषित किया जा सके।इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, महमूद अली सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील