रिक्त सीटों पर पीयू परिसर में द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर विकल्प खुलेगा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2022- 24 के प्रवेश हेतु प्रथम चरण की काउंसलिंग समाप्त हो गई है। प्रथम चरण की काउंसलिंग के उपरांत जिन पाठ्यक्रम में सीट रिक्त हैं उन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अंतिम चरण की काउंसलिंग 16 सितंबर से होगी। काउंसलिंग समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु 18 सितंबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर विकल्प खोला जाएगा । यह जानकारी विद्यालय के कुलसचिव द्वारा दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के उपरांत सीधे संबंधित पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर रिक्त सीट पर प्रवेश ले सकते हैं। अंतिम अवसर प्रदान किए जाने के क्रम में आरक्षित वर्ग की रिक्त सीट पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जाएगा। अगर अंतिम अवसर प्रदान किए जाने के बाद भी आरक्षित वर्ग की सीट रिक्त रह जाती है तो ऐसी रिक्त सीटों के सापेक्ष अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट उपलब्ध कराई जा रही है।
Comments
Post a Comment