मीयांपुर में आशा किरण वार्ड का हुआ उद्घाटन स्वच्छ भारत की मुहिम में अध्यक्ष ने किया सहयोग की अपील
जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा नामित वार्ड नगर के मियांपुर में आशा किरण वार्ड का उद्घाटन अध्यक्ष नगर पालिका माया टंडन अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा चयनित नगर कोतवाली के स्वराम शर्मा फिल्म अभिनेता व निर्देशक को प्रमाण पत्र देकर ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित कर घोषित किया गया ।अध्यक्ष माया टंडन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर स्वराम शर्मा को बधाई देते हुए उपस्थित जनता से स्वच्छता के प्रति पॉलिथीन बैन करने का अपील किया और अपील किया कि इस मिशन में नगर के आम जनमानस भी सहयोग करें स्वच्छता की कड़ी में स्वराम शर्मा फिल्म व गीत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के मुहिम में सहयोग करेंगे अतिथियों का स्वागत डीसी खुशबू यादव ने किया आभार d.p.m. अमित यादव ने किया संचालन सलमान शेख ने किया इस अवसर पर सभासद कृष्णा यादव स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार बिंद सचिव मनोज मौर्या कोषाध्यक्ष नयन श्रीवास्तव माधुरी गुप्ता जेई रागिनी मौर्या हरिश्चंद्र यादव जुबेर अहमद नफीस फातमा सुजीत यादव मंजे कनौजिया अरविंद निषाद छोटू गॉड आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment