नगर निकायों निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु डीएम ने दिया निर्देश
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ के आदेश द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मैं मनीष कुमार वर्मा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) जौनपुर, नगर निकायों के निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने, पुनरीक्षण करने तथा अद्यतन बनाये रखने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर निकाय) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर निकाय) सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न०नि०) पदाभिहित करता हूँ जो राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण, नियंत्रण और निर्देशन में उ०प्र० नगर पालिका (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली, 1994 के अधीन अपने कृत्यों का पालन करेगें।
Comments
Post a Comment