सेवा पखवाड़ा मनाये जाने के लिए बनी कार्य योजना डीएम का निर्देश सभी विभाग कार्यक्रम को सफल बनाये
जौनपुर। शासनादेश के तहत जनपद में सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया कि सेवा पखवाड़ा में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक दिवस विभिन्न विभागों द्वारा जनपद स्तर/तहसील स्तर/विकास खण्ड स्तर/नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ-साथ जन सहभगिता भी सुनिश्चित करायी जाये।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुये आदेशित किया है कि प्रत्येक दिवस हेतु नामित नोडल अधिकारी कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम तैयार कराकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा सभी कार्यक्रमों मे जनप्रतिनिधियों व अधिक से अधिक जन सहभगिता कराकर कर सफल आयोजन सुनिश्चित करायेंगे।
इस क्रम में 17 सितम्बर 22 को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा,18 सितम्बर को जिला चिकित्सालय महिला/पुरुष, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आयुष्मान कार्ड मेला का आयोजन किया जायेगा।19 सितम्बर 22 प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन तथा प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी कार्यों तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर लिखी गयी पुस्तको का प्रचार प्रसार एवं प्रदर्शनी में पुस्तको का स्टॉल लगाया जायेगा। 20 सितम्बर को सार्वजनिक स्थल/नगर निकाय में नगर वार्ड/ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान का आयोजन जिला पंचायत राज विभाग द्वारा किया जायेगा। 21 सितम्बर को सभी पूर्ण एवं निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 22 सितम्बर को जल ही जीवन है के मन्त्र को लोगो तक पहुँचाना तथा ’’कैच द रेन’’ अभियान के बारे में वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम, 23 सितम्बर को जिला स्तर पर लोगो को वोकल फार लोकल कार्यक्रम में अन्तर्गत लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी प्रर्दशनी का आयोजन, 24 सितम्बर को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन, 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल जयन्ती, मन की बात पुष्पाजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण, 26 सितम्बर को विविधता में एकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश समाज को देने के लिए जनपद में रहने वाले अन्य प्रान्त की सांस्कृतिक विरासत जैसे खान पान एवं भाषा को एक दिन के लिए अपनायेंगे तथा बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैम्पो का आयोजन, 30 सितम्बर को टी0बी0 मुक्त राष्ट्र बनाने हेतु विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन, 01अक्टूबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, 02 अक्टूबर को खादी विक्रय केन्द्रों के माध्यम से खादी खरीद हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment