मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष चुने गए हफ़ीज़ शाह


जौनपुर। नगर के ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद के प्रांगण में प्रातः 10 बजे ज़फर मसूद की अध्यक्षता में मरकज़ी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के  सम्मानित लोगों व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किया। बैठक की शुरुआत मौलाना अजवद क़ासमी ने तिलावत ए क़ुरआन से किया उसके बाद सर्वसम्मति से हफ़ीज़ शाह को अध्यक्ष चुन लिया गया।
हफ़ीज़ शाह ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह से अवाम ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने का भरपूर प्रयास करूंगा। बैठक का संचालन एडवोकेट मोहम्मद आसिफ ने किया अंत में कारी इश्तेयाक अहमद ज़िया जौनपुरी ने दुआ कराई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी अनवारुल हक़ गुड्डू,मज़हर आसिफ़,हाजी अब्दुल अहद मुन्ने,असलम शेर खान,अरशद क़ुरैशी,डॉ हसीन बबलू,शकील अहमद,साजिद अलीम सभासद,इरशाद मंसूरी सभासद,अबुज़र शैख़ सभासद,मसूद मेहंदी,मोहम्मद फ़ारूक़,नूरुद्दीन मंसूरी,फ़िरोज़ अहमद पप्पू,नेहाल अंसारी,शकील मंसूरी,मुख़्तार उस्ताद,रज्जब उस्ताद,मुख्तार अहमद,मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद,साकिब अहमद,साहेब आलम, अलमास सिद्दीकी सभासद, नेयाज ताहिर,लाल मोहम्मद मंसूरी,आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,