घूसखोरी में दरोगा बलकरन यादव हुए निलंबित, जानें क्या है मामला


जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाज पर तैनात दरोगा बलकरन यादव द्वारा मुकदमा दर्ज करने और विवेचना में मदद करने का ठेका लेकर घुस मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दरोगा को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। 
खबर है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुकदमा वादिनी अलीमुन निशा पत्नी शौकत अली ने 156(3) के तहत कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराने का आदेश कराया था । थाने में कोर्ट के आदेश से मुअसं 222/ 22 से धारा 419, 420, 406, 468 भादवि के तहत दर्ज हुआ विवेचना एस आई बलकरन यादव को मिली थी। इस प्रकरण में एस आई द्वारा मुकदमा वादिनी के पुत्र सरफराज से मुकदमा पंजीकृत कराने से लेकर विवेचना में मदद करने का ठेका लेते हुए पैसे के लेन देन की बात की गयी थी ।
वायरल वीडियो के सत्यता की जांच सीओ सदर द्वारा करायी गयी वायरल वीडियो सही पाये जाने पर सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी जौनपुर ने दरोगा बलकरन यादव को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया और आगे भी मामले की जांच जारी है साथ ही विवेचना दूसरे दरोगा को दे दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार