शिक्षक होता है राष्ट्र का निर्माता,छात्र को बेहतर नागरिक बनाने में दे अपना योगदान - मनीष कुमार वर्मा डीएम


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘सेवारत’ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान हुआ। आयोग से चयनित नवनियुक्त शिक्षको का स्वागत समारोह तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज जौनपुर में आयोजित किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा0 रणजीत सिंह ने किया। समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्व0 पंचानन राय की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर प्रारम्भ हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा 10 सेवानिवृत्त तथा 10 नवचनित शिक्षकों को सम्मानित किया शेष अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं नवचयनित शिक्षकों का सम्मान एवं स्वागत प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा आयोग चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को गुलाब का पुष्प तथा कलम देकर उनकां जीवन की पाली शिक्षक के रुप में प्रारम्भ करने की शुभकामना देते हुए उनका स्वागत किया। कुल 101 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा 425 नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। यह वही नवनियुक्त आयोग चयनित शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति से लेकर वेतन भुगतान तक प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह एवं जनपदीय कार्यकारिणी ने सुगमता से कराया था। 
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। इस भूमिका का अनुश्रवण करते हुए छात्रों को बेहतर नागरिक बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। 
समारोह को प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मण्डलीय संयोजक सरोज कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने भी सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह सहित जिला कार्यकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील