यात्री गण कृपया ध्यान दें वाराणसी- लखनऊ सहित ये ट्रेने चार अक्तूबर तक रहेगी निरस्त


उत्तर रेलवे के प्रतापगढ़ जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के तहत चार अक्तूबर तक कई ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा।  जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी रेल मंडल अशोक कुमार ने बताया कि जंघई-वाराणसी रेल खंड उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत आता है।
वाराणसी जंक्शन से चलने वाली ट्रेन नंबर 14213/14 वाराणसी-बहराईच 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक, ट्रेन नंबर 15107/08 बनारस-लखनऊ 22 सितंबर से तीन अक्तूबर, ट्रेन नंबर 05117/05118 वाराणसी-प्रतापगढ़ अनारक्षित ट्रेन 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।
इसी क्रम में 22 से 29 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवां आरक्षित एक्सप्रेस परिवर्तित रूट प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर वाया-वाराणसी सिटी-औड़िहार से चलाई जाएगी। इसी क्रम में 24, 29, 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक आरक्षित ट्रेन नंबर 15127 वाराणसी-नईदिल्ली वाराणसी जंक्शन पर एक घंटे विलंब होकर गतंव्य को रवाना की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.