सड़क दुर्घटना में सैनिक की हुई मौत मचा परिवार में कोहराम

 

जौनपुर। शाहगंज मार्ग पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसवा मोड़ के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे के आसपास स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवान की मौत हो गई। वह आजमगढ़ से कुत्तुपुर जा रहे थे। आजमगढ़ के मूल निवासी जवान की सिक्किम में तैनाती थी।
आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव निवासी अशोक (39) पुत्र स्व. रामप्रसाद जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित कुत्तुपुर में घर बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। वह एसएसबी के जवान थे। बताया गया कि कुछ दिन पहले छुट्टी आए थे। बुधवार को दिन में अपने परिवार के अन्य लोगों से मिलने के लिए आजमगढ़ गए थे।
शाम को वहां से चले तो रास्ते में बारिश होने लगी। बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ते में कुछ समझ में नहीं आया और जौनपुर के तरसवां मोड़ के पास स्कॉर्पियो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से उनके परिवार के लोगों को सूचना दी गई। हादसे की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पर्यवेक्षक, मंडलायुक्त वाराणसी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन तथा और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।