जानिए इन सीडीपीओ के वेतन रोकने का डीएम ने आखिर क्यों दिया आदेश


जौनपुर। जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आगनबाडी कार्यकत्रियों को केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाले परफारमेन्स लिक्ड इन्सेन्टिव (पी०एल०आई०) की समीक्षा किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून 2022 में 383, माह जुलाई 2022 में 963 एवं माह अगस्त 2022 में 2132 आगनवाडी कार्यकत्रियों को पी०एल०आई० प्राप्त हुई है।, 
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय की प्रत्येक माह शत-प्रतिशत आगनबाडी कार्यकत्रियों का पी०एल०आई० प्राप्त हो।उन्होंने आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर किये जाने वाली फीडिंग एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) की समीक्षा की गयी, जिसमें सुईथाकला, रामनगर, रामपुर, महराजगंज, एवं शाहलगंज की स्थिति खराब होने के कारण सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील