सतर्कता समिति की बैठक में डीएम जौनपुर ने आपूर्ति विभाग को जानें क्या दिया शख्त निर्देश

 

जौनपुर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने राशनकार्डो में आधार फीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह - अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई0जी0 आर0एस0/जनसूचना, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/आयुष्मान कार्ड, आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि शेष प्रचलित कार्डो पर आधार फीडिंग को पूर्ण कराये। अन्त्योदय राशनकार्ड का लाभ लेने वाले अपात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन सूची से उन्मूलित कराकर उसके सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को सम्मिलित किये जाने, निष्क्रिय राशनकार्डधारकों को सूची से उन्मूलित कराने, नये राशनकार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों और उनके सापेक्ष की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में अभिलेख बनाने, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा उचित दर दुकानों के सम्बन्ध में पारित स्थगन आदेश की पैरवी करने, रिक्त दुकानों के चयन में अवांछित विलम्ब के कारण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को चेतावनी निर्गत किये जाने तथा विभिन्न योजनान्तर्गत आपूर्ति वितरण के सम्बन्ध में समय-समय पर विज्ञप्ति/प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।
बैठक में आपूर्ति विभाग सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मुंगराबादशाहपुर (सदस्य) गोविन्द साहू, (सदस्य) शिवशंकर गुप्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.