डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन भारत के महान मनीषी थे:प्रोफेसर बी. के. निर्मल
समोधपुर पी.जी. कालेज में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन
जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर जौनपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर रास्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' के संरक्षकत्व में एवं प्राचार्य प्रो. बी. के. निर्मल की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर बी.के.निर्मल ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें महान मनीषी बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के राष्ट्र निर्माण में योगदान का विस्तार से वर्णन किया।प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने राधकृष्णन के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा- दीक्षा तथा राष्ट्रपति बनने की सम्पूर्ण यात्रा का उल्लेख किया। डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने उन्हें राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र का महान मनीषी बताया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ नीलमणि सिंह डॉ अविनाश वर्मा, डॉ पंकज सिंह,डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह,डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ विष्णु कांत त्रिपाठी,डॉ नीलम सिंह,डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ विकास कुमार यादव,डॉ नीलू सिंह,डॉ सत्य प्रकाश सिंह,डॉ राजेश कुमार मौर्य, डॉ रत्नेश प्रजापति,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज कुमार,इदरीश, शिवमंगल सोनी आदि शिक्षक,कर्मचारी, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment