02 अक्टूबर को होगी वाक रेस प्रतियोगिता, जानें कहां होगा रजिस्ट्रेशन


जौनपुर। उप क्रीड़ा अधिकारी, चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव  ’’गांधी जयन्ती’’ के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में बालक वर्ग की 05 किमी0 वाक रेस (पैदल चाल) प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा।
प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है, प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि 01 अक्टूबर, 2022 तक कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर करा सकते हैं। प्रतिभागिता पूर्ण होने पर प्रविष्टि का कार्य समाप्त कर दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर अंशकालिक मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार