चकबन्दी विभाग में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के विज्ञापन को न्यायालय ने किया निरस्त



जौनपुर। उप संचालक चकबन्दी सोमनाथ मिश्र ने अवगत कराया है कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 रिट याचिका संख्या-61832ध्2014 राजेन्द्र पाल बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 28.09.2021 एवं विशेष अपील संख्या-27ध्2022 उ०प्र० राज्य व अन्य बनाम राजेन्द्र पाल में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27.01.2022 द्वारा चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 के विज्ञापन निरस्त कर दिये गये हैं। शासन के पत्र संख्या-1096ध् एक-8-2022-रा०-8 दिनांक 15.06.2022 में शासन के स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 शासन स्तर से लिये गये निर्णयों के सापेक्ष तदनुसार विज्ञापन निरस्त कर दिये गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज